` राजनीतिक कैरियर बचाने के लिए चौटाला ने की ओपन स्कूलिंग से 12वीं पास
Latest News


राजनीतिक कैरियर बचाने के लिए चौटाला ने की ओपन स्कूलिंग से 12वीं पास

Chautala's 12th Pass from Over Schooling to Save Political Career share via Whatsapp

-अब कर रहे हैं बीए की तैयारी, किताबें मंगवाई
इंडिया न्यूज सेंटर, सिरसा:

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री अोमप्रकाश चौटाला ने फर्स्ट डिवीजन में 12वीं की कक्षा पास कर ली है। अभी वह तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं। उन्होंने यह 12वीं कक्षा भी जेल में रहते हुए ही पास की है। 82 साल के चौटाला अब ग्रेजुएट करने की तैयारी में हैं। इसके लिए उन्होंने किताबें भी मंगवा ली हैं।
उन्होंने 12वीं की परीक्षा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से दी थी। उन्होंने अपना राजनीतिक कैरिय़र बचाए रखने के लिए यह पढ़ाई पूरी की है।
गौर हो कि हरियाणा में पंचायती चुनाव के लिए शैक्षणिक योग्यता तय की हुई है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भी यह नियम लागू हो सकता है। कहा जा रहा है कि इसे देखते हुए चुनाव लड़ने के लिए चौटाला जेल में पढ़ाई कर रहे हैं। चौटाला को 12 भाषाओं का ज्ञान है। एक बार भारत-जिम्बाब्वे मैच में वे चीफ गेस्ट थे। इस दौरान जब वे भारतीय खिलाड़ियों से मुखातिब हुए तो उनसे हिंदी में बात की, पर जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों से अंग्रेजी में बात की।

Chautala's 12th Pass from Over Schooling to Save Political Career

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी