इंडिया न्यूज सेंटर, जयपुर: राजस्थान में सर्दी में उतार चढाव जारी है। प्रदेश में आज चितौडगढ 6.6 डिग्री तापमान के साथ सबसे सर्द शहर रहा। मौसम विभाग के अनुसार चित्तौेडगढ में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री, जोधपुर 7.0, चूरू 7.5, बाडमेर 7.6, ऐरनपुरा रोड 8.2, पाली 9, पिलानी 9.1, जालौर 9.5, जयपुर में दो डिग्री की गिरावट के साथ 9.5, बीकानेर 9.6, श्रीगंगानगर 9.8, वनस्थली 10.4, बूंदी 10.5, अजमेर 11.3 और सीकर में 12.6 डिग्री दर्ज किया गया। घने कोहरे की चपेट में आये उत्तर-भारत का असर रेल यातायात पर पडा है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार जोधपुर-वाराणसी, अजमेर-सियालदाह, जयपुर-इलाहाबाद सवारी गाडियों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। वहीं 15 सवारी गाडियां 16 घंटे 25 मिनट से दो घंटे 15 मिनट की देरी से चल रही है।