इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ : नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां ने राज्यपाल राम नाईक पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्यपाल ने जिस दिन अयोध्या जाकर हिंदुओं की जनभावना का हवाला देकर जल्द से जल्द राम मंदिर बनाने की बात कही थी, राष्ट्रपति को उन्हें उसी दिन बर्खास्त कर देना चाहिए था। आजम खां ने कहा कि राज्यपाल संविधान के साथ ठगी कर रहे हैं। इंदिरा प्रतिष्ठान में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर बोलते हुए आजम खां ने कहा कि राष्ट्रपति, राज्यपाल व प्रधानमंत्री सभी के होते हैं। पीएम मोदी ने चुनाव जीता है लेकिन दिल नहीं। हम जैसे कमजोर लोग जुल्म के खिलाफ उनकी मजम्मत करते रहेंगे।