` राज्य में पंचायती राज्य संस्थाओं के चुनाव मौजूदा कानून अनुसार ही होंगे -तृप्त बाजवा
Latest News


राज्य में पंचायती राज्य संस्थाओं के चुनाव मौजूदा कानून अनुसार ही होंगे -तृप्त बाजवा

Panchayat polls to be held under the existing act, rules and regulations: Tript Bajwa share via Whatsapp

Panchayat polls to be held under the existing act, rules and regulations: Tript Bajwa

‘ब्लाक संमितियां, जि़ला परिषद प्रथम और पंचायतें दूसरे चंरण में चुनी जाऐंगी’

चुनाव के लिए वार्डबंदी का काम मुकम्मल -पंचायत मंत्री

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री श्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा ने आज यहां कहा है कि सूबे में इस वर्ष पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव मौजूदा पंचायती राज कानून और इसके नियमों के अनुसार ही होगा। उन्होंने कहा कि इस साल के मध्य में होने वाली पंचायती चुनाव की वार्डबंदी का काम आखिरी चरण पर है। बाजवा ने कहा कि पंचों -सरपंचों के लिए 10वीं स्तर तक की शैक्षिक योग्यता निश्चित करने और दो से अधिक बच्चों वाले व्यक्तियों को पंचायती मतदान लडऩे के लिए अयोग्य करार देने वाले विचारों पर आम सहमति न बन सक नें के कारण यह मामला फिलहाल टाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन मामलों पर पंजाब मंत्रीमंडल में विचार करने के बाद यह फ़ैसला किया गया था कि इस संबंधी विभिन्न स्तरों पर लोगों की राय प्राप्त की जाये। इस संबंधी ग्रामीण समाज से जुड़े समाज के भिन्न भिन्न वर्गों के विशेषज्ञों, समाज विज्ञानियों और लोगों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श के बाद यही फ़ैसला किया गया कि इन चुनाव सुधारों के लिए अभी लोगों को और जागरूक किया जाना चाहिए। पंचायत मंत्री ने बताया कि आगामी पंचायती राज चुनाव  पिछले चुनावों की तरह दो चरणों  में करवाई जाऐेंगे। पहले चरण में ब्लॉक संमितियां और जि़ला परिषदों का चुनाव होगा और दूसरे पड़ाव में पंचायतों के लिए पंच और सरपंच चुने जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इन दोनों चरणों में लगभग एक महीने का समय होगा। श्री बाजवा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पिछले विधान सभा सत्र में  पास किये गए कानून के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के इन चुनावों में सीटों महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी।

Panchayat polls to be held under the existing act, rules and regulations: Tript Bajwa

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी