` राज्य में 39.20 करोड़ रुपए की राशि खर्च करके 198 स्किल डिवैल्पमैंट सैंटर बनाए
Latest News


राज्य में 39.20 करोड़ रुपए की राशि खर्च करके 198 स्किल डिवैल्पमैंट सैंटर बनाए

Spend Rs. 39.20 crores in the state to create 198 skill development centers. share via Whatsapp

-स्किल डिवैल्पमैंट सैंटरों का निर्माण कार्य मुकम्मल: विनी महाजन
इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ।

पंजाब स्किल डिवैल्पमैंट मिशन (पीएसडीएम) के अधीन राज्य में 39.20 करोड़ रुपए की राशि खर्च करके 198 स्किल डिवैल्पमैंट सैंटर बनाए गए हैं। भवन निर्माण एवं शहरी विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव विनी महाजन ने बताया कि ग्माडा (ग्रेटर मोहाली एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरिटी) के क्षेत्र में 13, एडीए (अमृतसर डिवैल्पमैंट अथॉरिटी) के क्षेत्र में 52, ग्लाडा (ग्रेटर लुधियाना एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरिटी) के क्षेत्र में 35, भटिंडा डिवैल्पमैंट अथॉरिटी के क्षेत्र में 46, पटियाला डिवैल्पमैंट अथॉरिटी के क्षेत्र में 26 तथा जालंधर डिवैल्पमैंट अथॉरिटी के क्षेत्र में 26 स्किल डिवैल्पमैंट सैंटरों का निर्माण निर्धारित समय में मुकम्मल करके ये सैंटर संबंधित डी.सीज को सौंप दिए गए हैं।
प्रत्येक डिवैल्पमैंट सैंटर के निर्माण पर 19.80 लाख रुपए खर्चा आया। ये सैंटर राज्य के ग्रामीण इलाकों में स्थित सरकारी एलीमैंटरी स्कूलों, सीनियर सैकेंडरी स्कूल व हाई स्कूलों की इमारतों में बनाए गए हैं। इनमें पानी की व्यवस्था गांवों के वाटर सप्लाई सिस्टम से की गई है तथा बिजली का कनैक्शन बिल्डिंगों का मौजूदा लोड बढ़ाकर मुहैया करवाया गया है। उक्त निर्माण विभिन्न पड़ावों में 31 मई तक मुकम्मल कर लिया गया, जिसकी निगरानी की जिम्मेदारी पुडा को दी गई थी। प्रदेश सरकार का लक्ष्य राज्य के 2 लाख युवाओं को हुनरमंद बनाना है, जिसके अंतर्गत स्किल डिवैल्पमैंट सैंटर विभिन्न कोर्स ऑफर करेगा। कस्टमर केयर, हेयर स्टाइलिस्ट, हैंडसैट रिपेयर, सिलाई मशीन आप्रेटर, ट्रेनिंग एसोसिएट, जनरल ड्यूटी एसोसिएट, डाटा एंट्री ऑप्रेटर व ब्यूटी थैरेपिस्ट की ट्रेनिंग के लिए सरकार द्वारा ट्रेनिंग पार्टनर सूचीबद्ध किए गए हैं।

Spend Rs. 39.20 crores in the state to create 198 skill development centers.

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी