` राज्य में हवाई उड़ानें कैप्टन सरकार की देनः सुंदर शाम अरोड़ा

राज्य में हवाई उड़ानें कैप्टन सरकार की देनः सुंदर शाम अरोड़ा

COMMENCEMENT OF FLIGHTS FROM PUNJAB AIRPORTS LEGACY OF CAPTAIN GOVERNMENT: SUNDER SHAM ARORA share via Whatsapp

COMMENCEMENT OF FLIGHTS FROM PUNJAB AIRPORTS LEGACY OF CAPTAIN GOVERNMENT: SUNDER SHAM ARORA

 SAYS, VIJAY SAMPLA'S ATTEMPT TO GAIN CHEAP MILEAGE DEPLORABLE

AIRPORT AUTHORITY MISBEHAVED WITH CONGRESS MLAs AT ADAMPUR AIRPORT ON INSTIGATION OF UNION STATE MINISTER SAMPLA

विजय सांपला द्वारा सस्ती शोहरत हासिल करने की आलोचना की

कहा - केंद्रीय राज्य मंत्री सांपला के कहने पर एयरपोर्ट अथारटी ने आदमपुर

हवाई अड्डे पर कांग्रेसी विधायकों से किया दुर्रव्यवहार

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़: 
पंजाब के उद्योग और वाणिज्य मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा है कि पंजाब के एयरपोर्ट पर उड़ानों की शुरूआत कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की देन हैं। अरोड़ा ने उड़ानें शुरू होने संबंधी आज यहां जानकारी देते   हुए कहा कि पंजाब सरकार और शहरी उड्यन मंत्रालय, भारत सरकार के मध्य एक एम.ओ.यू. जून, 2017 में हुआ था, जिसमें कैप्टन सरकार ने ज़मीन हासिल करके देना, बिजली पानी मुहैया करवाना, राज्य सरकार द्वारा जहाजों के ईंधन पर एक प्रतिशत वैट कम करना, एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए सड़कें बनाने का वायदा किया गया था। उन्होंने कहा यह समझौता पंजाब के चार हवाई अड्डों से संबंधित था। उन्होंने कहा कि माननीय कैप्टन अमरिंदर सिंह, मुख्यमंत्री, पंजाब चाहते थे कि दोआबा क्षेत्र के ज़्यादातर एन.आर.आई. लोगों और जालंधर के औद्योगिक विकास के कारण लोग और एन.आर.आई. इस सुविधा का लाभ ले सकें। उन्होंने आदमपुर में उड़ानों की शुरआत के मौके पर  विजय सांपला द्वारा की गई ड्रामेबाज़ी की आलोचना करते कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार के इस प्रयास  स्वरूप ही आदमपुर में उड़ानें संबंधी कार्यवाही की गई थी। अरोड़ा जो कि पंजाब सरकार द्वारा आदमपुर में पहली उड़ान के यात्रियों का स्वागत करने पहुंचे थे, ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री  विजय सांपला ने सस्ती शोहरत हासिल करने के लिए आदमपुर हवाई उड़ानें शुरू होने मौके पर किए गए समागम के मौके पर विधान सभा क्षेत्र शाम चौरासी के विधायक पवन कुमार आदिया और जालंधर (उत्तरी) के विधायक बावा हेनरी के साथ दुर्रव्यवहार करवाया है।अरोड़ा ने कहा कि लोगों में अपना ज़मीनी आधार खो चुके  सांपला ने एक सूची तैयार करके एयरपोर्ट अथारटी, आदमपुर के अधिकारियों को दी थी, जिसमें कुछ भाजपा के नेता और कुछ भाजपा के हारे हुए पार्षद थे। उन्होंने कहा कि जिनको इस मौके पर रोका गया वह विधान सभा क्षेत्र शाम चौरासी और जालंधर के चुने हुए विधायक और क्षेत्र के उन गांवों के प्रतिनिधि थे, जिनके गांव एयरपोर्ट के नज़दीक पड़ते हैं। अरोड़ा ने किए गए दुर्रव्यवहार की निंदा करते कहा कि सांपला सस्ती शोहरत लेना चाहते थे जिससे आगामी लोकसभा मतदान में इसका फ़ायदा मिल सके और उनके कहने पर ही विधायकों और अन्यों के साथ दुर्रव्यवहार किया गया।

COMMENCEMENT OF FLIGHTS FROM PUNJAB AIRPORTS LEGACY OF CAPTAIN GOVERNMENT: SUNDER SHAM ARORA

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post