` राज्य से नशा ख़त्म करने के लिए समाज करे संजीदा प्रयासः ए.डी.जी.पी.

राज्य से नशा ख़त्म करने के लिए समाज करे संजीदा प्रयासः ए.डी.जी.पी.

STF’S ADGP BATS FOR COLLECTIVE EFFORT BY SOCIETY TO WIPE OUT DRUG MENACE FROM PUNJAB share via Whatsapp

 

STF’S ADGP BATS FOR COLLECTIVE EFFORT BY SOCIETY TO WIPE OUT DRUG MENACE FROM PUNJAB

 

·        INAUGURATES SPECIALIZED TRAINING UNDER THE NDPS ACT TO THE OFFICERS AT PAP COMPLEX


एन.डी.पी.एस.एक्ट केअंतर्गत पी.ए.पी.में अधिकारियों के विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम का उदघाटन्

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
नशें की बुराई को सामाजिक और आर्थिक समस्या बताते हुए नशे के विरूद्ध बनाए गए स्पैशल टास्क फोर्स के अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस श्रीमती गुरप्रीत कौर दयो ने कहा कि राज्य से नशें को पूर्ण रूप से ख़त्म करने के लिए समाज के हर वर्ग को संजीदा प्रयास करने चाहिएं। एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत आधिकारियों की विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम का पी.ए.पी.के कापलैक्स जालन्धर में उद्घाटन करने के लिए पहुँचे अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य से नशे को ख़त्म करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होनें कहा कि अब समय आ गया है कि जब समाज के हर वर्ग के लोगों को नशा खत्म करने में सफल भूमिका निभानी चाहिए। अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ने कहा कि पंजाब पुलिस नशों का कारोबार करने वाले लोगों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जा रही है। उन्होनें कहा कि नशों का कारोबार करने वाले 143 में से करीब 90 प्रतिशत नशा तस्कर जिनसे 2 किलोग्राम या इस से अधिक की हैरोइन पकड़ी गई है, उनको ज़ेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। श्रीमती दयो ने कहा कि नशे के कारोबारियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए स्पैशल टास्क फोर्स पूरी तरह वचनबद्ध है। श्रीमती दयो ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उदेश्य स्पैशल टास्क फोर्स के अधिकारी जोकि नशों के विरूद्ध जंग लड़ रहे हैं के कौशल को उभारना है। उन्होनें कहा कि एन.डी.पी.एस. एक्ट से जुड़े आधिकारियों को आधुनिक प्रशिक्षण प्रदान दिया जा रहा है । श्रीमती दयो ने कहा कि स्पैशल टास्क फोर्स पंजाब को पूर्ण तौर पर नशा मुक्त बनाने के लिए वचनबद्ध है। देश की सेवा में पंजाब पुलिस की पुरानी परंपरा को याद करते हुए कहा कि राज्य से आतंकवाद को पंजाब पुलिस के दृढ़ संकल्प के कारण ही ख़त्म किया जा सका है और अब पंजाब पुलिस राज्य में से नशे के ख़ात्मे के लिए पूरी लगन से काम कर रही है। अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ने कहा कि एन.डी.पी.एस. एक्ट को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के उदेश्य से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होनें कहा कि साईबर जुर्म, और साईबर आतंकवाद को रोकने के लिए पुलिस को अति आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण देना समय की ज़रूरत है। श्रीमती दयो ने कहा कि पंजाब पुलिस अति आधुनिक तकनीकों से अपराधियों को जुर्म करने से रोक सकती है। इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस  प्रमोद बान,  आर के जैसवाल , बलकार सिंह सिंधू, डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस श्री एस.के.रामपाल और अन्य उपस्थित थे।

STF’S ADGP BATS FOR COLLECTIVE EFFORT BY SOCIETY TO WIPE OUT DRUG MENACE FROM PUNJAB

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post