` राज नेताओं के लिए अशुभ रहेंगे यह नवरात्र

राज नेताओं के लिए अशुभ रहेंगे यह नवरात्र

Political leaders will be unlucky for the Navratri share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: आज शारदीय नवरात्र का पहला नवरात्र है और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मां अम्बे की सवारी नवरात्र की स्थापना महूर्त के अनुसार तय होती है। इस सवारी अनुसार ही आने वाले काल का अंदाजा लगाया जाता है। आज घट स्थापना पर दुर्गा की सवारी घोड़ा रहेगा और देवी के प्रस्थान समय उनकी सवारी मुर्गा होगी। इस बार यह नवरात्र राज नेताओं हेतु अशुभ रहेंगे। घोड़ा युद्ध का प्रतीक है इसलिए देवी की यह सवारी शासन हेतु अशुभ रहेगी। घोड़ा शक्ति, तेजी व बुद्धिमानी का प्रतीक है, जिस कारण आम जनता के लिए यह नवरात्र शुभ रहेगी। शास्त्रानुसार देवी का वाहन दिवस अनुसार तय होता है, इसलिए रविवार व सोमवार को देवी की सवारी हाथी, मंगलवार व शनिवार को अश्व, बुधवार को नाव, और गुरूवार व शुक्रवार को देवी की सवारी डोली होती है।

Political leaders will be unlucky for the Navratri

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news center

Leave a comment






Latest post