` राणा के.पी. सिंह द्वारा गुरू तेग़ बहादुर जी की शिक्षाओं को अपनाने का आह्वान

राणा के.पी. सिंह द्वारा गुरू तेग़ बहादुर जी की शिक्षाओं को अपनाने का आह्वान

RANA K.P. SINGH CALLS UPON TO FOLLOW TEACHINGS OF GURU TEGH BAHADUR JI share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढः पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने समूह पंजाबियों को नौवें गुरू पातशाह श्री गुरु तेग़ बहादुर जी द्वारा समूची मानवजाति को गुरबाणी और अपनी शिक्षाओं द्वारा दिखाऐ धर्म निरपेक्षता, मानवता और बलिदान की भावना के आशे को अपनाने का न्योता दिया है।हिंद की चादर श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब के पवित्र शहादत दिवस के अवसर पर अपने एक संदेश में राणा के.पी. सिंह ने कहा कि यह शहादत दिवस गुरू साहिब द्वारा धर्म की रक्षा, धार्मिक आस्था की आज़ादी, मानवीय नैतिक-मूल्यों और धर्म-निरपेक्षता कायम रखने के लिए बेमिसाल और अद्वितीय बलि देने की याद दिलाते हुए सब वर्गों को समानता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग़ बहादुर जी ने अपने जीवन के दौरान सर्व सांझेदारी, निर्पेक्षता और स्थिरता की अद्वितीय मिसाल पेश करते हुए समूचे मानवजाति को सच्चाई, शान्ति, परमात्मा की भक्ति करने और संकल्प ज्ञान के प्रेक्षक होने का संदेश बांटा। पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की वाणी मानवीय एकता, सांसारिक भ्रातॄभाव, नि:स्वार्थ, न्याय, दया और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि गुरू साहिब की शिक्षाओं पर चलना और अपने जीवन में शामिल करना ही गुरू साहिब को सच्ची श्रद्धांजलि है।

RANA K.P. SINGH CALLS UPON TO FOLLOW TEACHINGS OF GURU TEGH BAHADUR JI

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post