` राफेलः सुषमा के जवाब के बाद कांग्रेस का वाकआउट, 19 सांसद निलंबित

राफेलः सुषमा के जवाब के बाद कांग्रेस का वाकआउट, 19 सांसद निलंबित

Congress' walkout, 19 MP suspended after Sushma's reply to Rafael share via Whatsapp

Congress' walkout, 19 MP suspended after Sushma's reply to Rafael


नेशनल न्यूज डेस्कः
राज्यसभा में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राफेल को लेकर सवाल किया। जिसका जवाब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने देते हुए कहा कि इसे लेकर कोई विवाद नहीं है। आप लोग इसे तूल दे रहे हैं। विवाद केवल कांग्रेस के मन में है। फ्रांस के विदेश मंत्री से इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से फ्रांस के विदेश मंत्री खुश थे। सुषमा के जवाब के बाद आनंद शर्मा ने वाकआउट कर दिया। लोकसभा में कावेरी बांध मुद्दे पर हंगामा कर रहे अन्नाद्रमुक और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के कुल 19 सदस्यों को स्पीकर सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को सदन से चार दिवस के लिए निलंबित कर दिया। हालांकि निलंबित किए हुए टीडीपी के 12 सांसद सदन स्थगित होने से पहले तक मौजूद थे। बढ़ते हंगामे की वजह से संसद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राफेल पर राहुल गांधी के पीएम मोदी से वन-टू-वन की मांग पर कहा, 'यह उन पर सीधा आरोप है कि उन्होंने अपने दोस्तों की मदद की। वह सदन के नेता हैं। यदि वह यहां जवाब नहीं देते हैं तो वह कहां देंगे? वह दूसरे लोगों को अपनी तरफदारी क्यों करने दे रहे हैं?कावेरी मुद्दे और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर लोकसभा में बृहस्पतिवार को अन्नाद्रमुक और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दो बजे तक के लिए स्थगित। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पीएम मोदी पर लगातार हमला जारी है। आज भी फिर राहुल ने ट्वीट कर पीएम पर निशाना साधा है। राहुल ने लिखा है कि  लगता है पीएम संसद से भाग गए हैं। पंजाब में छात्रों को लेक्चरर देने गए हैं। छात्रों से अनुरोध है कि उनसे मैंने जो चार सवाल पूछे हैं उसका जवाब मांगें। लोकसभा में हंगामा करने के आरोप में 12 टीडीपी के और 7 एआईएडीएमके सांसद निलंबित।राफेल मुद्दे पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में चर्चा का जवाब देंगी। कावेरी पर बांध के मुद्दे और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर अन्नाद्रमुक एवं टीडीपी के सदस्यों के हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। प्रश्नकाल शुरू होने के साथ ही टीडीपी सदस्य आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर आसन के निकट पहुंच गए। कुछ देर बाद अन्नाद्रमुक सदस्य भी कावेरी नदी पर बांध का निर्माण रोकने की मांग करते हुए आसन के निकट पहुंच गए। अन्नादमुक के कुछ सदस्यों ने कागज के टुकड़े उछाले। कांग्रेस नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया, सुनील कुमार जाखड़ और राजीव सताव ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। उन्होंने यह प्रस्ताव गृह मंत्रालय द्वारा 10 केंद्रीय जांच एजेंसी को किसी भी कंप्यूटर की निगरानी करने का अधिकार दिए जाने के विरोध में दिया है। एनके प्रेमचंद्रन, केसी वेणुगोपाल, सुरेश कोडिकुन्नील और पीके कुन्हालिकुट्टी ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। तेलुगू देशम पार्टी के सांसद संसद परिसर में आंध्र प्रदेश को विशेष सराज्य का दर्जा देने को लेकर विरोध कर रहे हैं।एआईएडीएमके के सांसद संसद भवन में कावेरी मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कल 24 AIADMK सांसदों को सदन में उनके अशिष्ट व्यवहार के लिए लोकसभा की लगातार 5 बैठकों से निलंबित कर दिया गया था। राष्ट्रीय जनता दल के सांसद जेपी यादव ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। उन्होंने यह नोटिस भारतीय सेना से अहीर या यादव रेजिमेंट के उन्मूलन को लेकर दिया है। लोकसभा का शीतकालीन सत्र जारी है। आज राफेल सौदे को लेकर सदन में चर्चा हो सकती है। यह भी माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसपर बयान दें। कल लोकसभा में चर्चा के बाद शाम को प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राफेल डील की जेपीसी से जांच कराई जाई। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और अरुण जेटली पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम को सीधी बहस की भी चुनौती दी थी। 

Congress' walkout, 19 MP suspended after Sushma's reply to Rafael

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post