जितेंद्र, पठानकोट : सरस्वती नाटक क्लब, दरसोपुर की ओर से श्रीरामलीला की नवीं रात्रि का आयेाजन प्रधान व डायरेक्टर गंधर्व सिंह की देखरेख में किया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के वालंटियर सौरभ बहल विशेष रूप से पहुंचे। क्लब सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया। श्रीरामलीला में रावण-हनुमान संवाद मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान सौरभ बहल ने कहा कि रामलीला से हमें जीवन में प्रेरणा प्राप्त करती चाहिए तथा प्रभु श्रीराम जैसे गुणों को जीवन में धारण करना चाहिए। अंत में सौरभ बहल को क्लब सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रवि लाटा, मोहिन्द्र पाल, नरिन्द्र पाल आदि भी उपस्थित थे।