इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: चर्चित पौराणिक धारावाहिक रामायण में विभीषण की भूमिका निभा चुके अभिनेता मुकेश रावल (65) की मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रैक पर लाश मिली। लाश मिलने के 24 घंटे के बाद मुकेश रावल की पहचान हुई। यह खबर मिलने के बाद रावल के परिजन और फिल्म इंडस्ट्री सकते में हैं। बोरिवली जीआरपी ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भगवती अस्पताल भेजा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश की लाश मंगलवार की सुबह कांदिवली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर बोरिवली दिशा की ओर बने शौचालय के पास रेलवे ट्रैक पर मिली थी। कयास लगाया जा रहा है कि मुकेश ने खुदकुशी की है, लेकिन आधिकारिक रूप से मुकेश द्वारा ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की बात को पुलिस नकार रही है।