` राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद गुरमीत का बैग उठाने वाले डिप्टी एडवोकेट जनरल गुरदास सिंह हटाएं गए
Latest News


राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद गुरमीत का बैग उठाने वाले डिप्टी एडवोकेट जनरल गुरदास सिंह हटाएं गए

Gurmeet Ram Rahim Conviction Leads Violence, Highcourt Hearing On Violence share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः गुरमीत राम रहीम समर्थकों की हिंसा पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ​सिंह ने कहा कि पंजाब में पूरी तरह से अमन शांति है। पंजाब में कोई गोलीबारी नही हुई और न ही लाठीचार्ज। मैं किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं करुंगा और न ही ​हिंसा होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को इकट्ठा होने से नहीं रोक सकती, लेकिन इस मामले में हरियाणा सरकार को यह करना चाहिए था। कमी यहां यह रही कि इतने लोगों को पंचकूला में जुटने दिया गया। जबकि सभी जानते थे कि फैसला आने के बाद कुछ भी हो सकता है। यहां यह भी कह सकते है कि हरियाणा सरकार को पुख्ता प्रबंध करने चाहिए थे। फैसला आने के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का बैग उठाने वाले डिप्टी एडवोकेट जनरल गुरदास सिंह हटाएं गए। वहीं सोमवार को राम रहीम को सजा सुनाने के लिए रोहतक जेल में ही सीबीआई की कोर्ट लगेगी।

Gurmeet Ram Rahim Conviction Leads Violence, Highcourt Hearing On Violence

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी