इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: यहां ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में आयोजित विश्व कबड्डी लीग के तीसरे दिन रायल किंग्स यूएसए की टीम ने पिछली बार की उपविजेता खालसा वारियर्स की टीम को हराकर अपना खाता खोला। रायल किंग्स की जीत में गगन सभरावां, गगनदीप गग्गी खीरांवाली, टारजन, फरियाद अली और सिद्धी ने योगदान डाला। खालसा वारियर्स के खिलाड़ी जसमनप्रीत सिंह राजू ने सर्वोत्तम जाफी और रायल किंग्स के खिलाड़ी फरियाद अली ने बेस्ट जाफी का खिताब जीता। मैच का अंतिम स्कोर 68-49 रहा।