` राशन पर भिड़े दो समुदाय, जानिए फिर क्या हुआ

राशन पर भिड़े दो समुदाय, जानिए फिर क्या हुआ

crime share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मेरठ। राशन बांटने को लेकर हुई मामूली कहासुनी में शुक्रवार को अचानक दो समुदाय आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच जमकर पथराव हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। पथराव में 4 लोग घायल हो गए हैं। इलाके में तनाव को देखते हुए मोहल्ले में काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। घटना मेरठ के ब्रह्म्पुरी थानाक्षेत्र के हरिनगर इलाके की है। यहां प्रेमलता गुप्ता की सरकारी राशन की दुकान है। शुक्रवार को दुकान पर प्रेमलता नहीं थी। उनके बेटे अमित और कपिल राशन बांट रहे थे। दुकान पर भीड़ अधिक थी, इस दौरान मोहल्ले का ही शहजाद राशन बंटवाने लगा। इसका प्रेमलता के बेटों ने विरोध किया। इस दौरान उन्होंने शहजादद को धक्का दे दिया। इससे वह राशन लेने आई एक महिला के ऊपर जा गिरा। दूसरी ओर, बताया जा रहा है कि वहां लाइन में लगे लोगों ने शहजाद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी। उस वक्त तो शहजाद वहां से चला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद वह अपने दोस्तों को साथ लेकर वापस आया। यह देख दूसरे समुदाय के लोग भी वहां इक_ा हो गए। देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोगों में आपस में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। दो समुदाय के बीच पथराव होने की सूचना पर थाना पुलिस के अलावा सीओ और एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए। बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाकर हंगामा किया।

crime

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post