` राष्ट्रपति द्वारा देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा के लिए भारतीय सेना द्वारा डाले जा रहे योगदान की सराहना
Latest News


राष्ट्रपति द्वारा देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा के लिए भारतीय सेना द्वारा डाले जा रहे योगदान की सराहना

PRESIDENT RECALLS GLORIOUS TRADITION OF INDIAN ARMED FORCES IN PRESERVING UNITY, INTEGRITY AND SOVEREIGNTY OF THE COUNTRY share via Whatsapp

भारतीय हवाई सेना के दो यूनिटों  को राष्ट्रपति स्टैंडर्ड से सम्मानित

इंडिया न्यूज सेंटर,आदमपुरः
भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद द्वारा आज आदमपुर हवाई सेना केन्द्र में शांति एवं युद्ध की स्थिति  में बढिया  सेवाएं नि५ााने के लिए हवाई सेना के 223 स्क्वाड्रन एवं 117 हवाई यूनिट को राष्ट्रपति स्टैंडर्ड से सम्मानित किया ।इस अवसर पर  अपने संबोधन में राष्ट्रपति श्री कोविंद ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि  हमारी सेनाओं ने सदैव ही  देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अदिूतीय योगदान दिया है।  भारत का हर नागरिक अपने घर में बिना किसी डर एवं चिंता के साथ सोता है १योंकि वो जानता है कि ५ाारत के सीमाओं पर खड़े बहादूर जवान देश की रक्षा कर रहे है। उन्होने कहा कि वो  पंजाब की इस धरती पर  आने के लिए  अपने आप को गौरवन्त महशूस कर रहे है १योकि पंजाब गुरू, पीरों और सेनिकों की धरती है। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने हवाई सेना के जवानों के प्रभावशाली मार्च पास्ट से सलामी ली। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने दोनों यूनिटों के अधिकारियों को राष्ट्रपति स्टैंडर्ड से सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर सेना के सारंग, ध्रवु हैलीकाप्टरों के साथ साथ भारतीय हवाई सेना के सुर्या किरण टीम ने दर्शकों का मनोरंजन किया। राष्ट्रपति द्वारा दोनों यूनिटों के बारे में एक ब्रोशर का विमोचन किया गया । इस अवसर पर अन्यों के अतिरि१त पंजाब के राज्यपाल  वी पी बदनौर, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अल्का सिंह, पंजाब के सिंच्चाई एवं बिजली मंत्री स राणा गुरजीत सिंह, संसद सदस्य चौधरी संतोख सिंह, भूतपूर्व विधायक श्रीमती राजबंंश कौर राणा, हवाई सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोआ,कमिश्रर जालन्धर मंडल  राजकमल चौधरी, डिप्टी कमिश्रर श्री वरिंदर कुमार शर्मा, इंस्पैक्टर जनरल ऑफ पूलिस अर्पित शुक्ला, डिप्टी इंस्पै१टर ऑफ पुलिस स जसकरण सिंह, सिनियर एस एस पी गुरप्रीत सिंह भुल्लर, एस पी राजिंदर सिंह चीमा, अतिरि१त डिप्टी कमिश्रर स जसवीर सिंह भी उपस्थित थे।इस अवसर पर भारतीय हवाई सेना के कई वर्तमान  ओर सेवानिवृत अधिकारी भी उपस्थित थे

PRESIDENT RECALLS GLORIOUS TRADITION OF INDIAN ARMED FORCES IN PRESERVING UNITY, INTEGRITY AND SOVEREIGNTY OF THE COUNTRY

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी