इंडिया न्यूज सेंटर, मसूरी: लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के 91वें बैच के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गत दिवस यहां पहुंचे। राष्ट्रपति ने प्रशिक्षु अफसरों को कर्तव्य और नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और आप सभी को देश सेवा का मौका मिला है। इस सेवा का लाभ देश के अंतिम व्यक्ति तक मिलना चाहिए। इसी से देश की तरक्की होगी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कालिंदी गेस्ट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के बाद वे सीधे मुख्य कार्यक्रम स्थल संपूर्णानंद हॉल गए। यहां उन्होंने 91वें बैच के करीब 397 प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित किया।