` राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कालेज देहरादून में दाखिले के लिए तिथियों की घोषणा

राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कालेज देहरादून में दाखिले के लिए तिथियों की घोषणा

RIMC DEHRADUN INVITES APPLICATIONS FROM ELIGIBLE CANDIDATES FOR JANUARY 2019 TERM share via Whatsapp


RIMC DEHRADUN INVITES APPLICATIONS FROM ELIGIBLE CANDIDATES FOR JANUARY 2019 TERM



इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कालेज देहरादून में अगले वर्ष शुरू होने वाले सत्र के लिए ली जाने वाली परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इसकी जानकारी देते हुये आज यहां डायरैक्टर रक्षा सेवाएं कल्याण पंजाब के एक प्रवक्ता ने बताया कि जनवरी, 2019 के सत्र के लिए दाखिले हेतू लिखित परीक्षा लाला लाजपत राय भवन, सैक्टर-15, चंडीगढ़ में 01 (शुक्रवार) तथा 02 (शनिवार) जून, 2018 को होगी। प्रवक्ता के अनुसार आर आई एम सी में दाखिले के लिये 2 जनवरी, 2006 से 1 जुलाई, 2007 के बीच  पैदा हुये केवल लडक़े ही आवेदन कर सकते हैं। किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ रहे या 7 वी पास कर चुके उम्मीदवार को चुने जाने पर 8वीं कक्षा में दाखिला दिया जायेगा। परीक्षा के लिखित भाग में अंग्रजी, गणित तथा साधारण ज्ञान के 3 पेपर होंगे। लिखित परीक्षा में जो पास होंगे उनकी मौखिक परीक्षा 4 अक्टूबर, 2018 को होगी। प्रवक्ता के अनुसार आवेदन, प्रौसपैक्टस तथा पुराने प्रश्न-पत्र सैट कमांडैंट आर आई एम सी देहरादून से जनरल उम्मीदवार 600/- तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 555/- रुपये का बैंक ड्राफ्ट कमांडैंट आर आई एम सी देहरादून, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, तेल भवन (कोड-01576) देहरादून, भेजकर मंगवा सकते हैं। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण-पत्र साथ भेजना अनिवार्य है। आवेदन 2 प्रतियों में भेजा जाना चाहिए जिसके साथ 5 पासपोर्ट साइज़ फोटों के अतिरिक्त जिस संस्था में बच्चा पढ़ रहा हो, के द्वारा सत्यापित, जन्म प्रमाण-पत्र, राज्य का निवास प्रमाण पत्र तथा जहां बच्चा पढ़ाई कर रहा हो, के द्वारा जारी प्रामण पत्र जिसमें बच्चे की जन्म की तारीख तथा कक्षा लिखी हो, सलंग्न होने जरूरी हैं।  प्रवक्ता के अनुसार मुकम्मल आवेदन (दो प्रतियों में) दस्तावेजों सहित डायरैक्टर रक्षा सेवांए कल्याण, पंजाब सैनिक भवन, सैक्टर 21-डी, चंडीगढ़ में 31 मार्च, 2018 तक पहुंच जाने चाहिए। तिथि 31 मार्च, 2018 के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे।

RIMC DEHRADUN INVITES APPLICATIONS FROM ELIGIBLE CANDIDATES FOR JANUARY 2019 TERM

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






11

Latest post