इंडिया न्यूज सेंटर, इंदौरः बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान के मुरीदों की संख्या अनगिनत है लेकिन आमिर स्वयं जिनके मुरीद हैं वह शख्सियत हैं राहत इंदौरी। आमिर पर राहत इंदौरी के शेर और गजलों का जादू इस कदर सवार है कि वे रोज रात में यू ट्यूब पर इन्हें सुनना नहीं भूलते। यही नहीं कई शेर और गजलें तो उन्हें शब्दश: याद हैं। जिन्हें वे अपने मित्रों को सुनाते भी रहते हैं। इस जुनून के चलते ही आमिर ने आज राहत इंदौरी को अपने पंचगनी के फॉर्म हाउस पर आमंत्रित किया है जहां वे उनके शेर और गजलों को लाइव सुनने की हसरत पूरी करेंगे। इस मौके पर आमिर का पूरा परिवार भी मौजूद रहेगा। बताया जा रहा है कि राहत इंदौरी के साथ युवा शायर सतलज राहत को भी आमिर ने खासतौर पर बुलाया है। बॉलीवुड में इस मुलाकात को लेकर यह चर्चा भी है कि जल्द ही राहत इंदौरी को लेकर बायोपिक भी बन सकती है जिसमें आमिर अहम किरदार हो सकते हैं।