` राहत- RBI ने घटाया रेपो और रिवर्स रेपो रेट,
Latest News


राहत- RBI ने घटाया रेपो और रिवर्स रेपो रेट,

Relief - RBI reduced the repo and reverse repo rate, share via Whatsapp

क्या घटेगी ईएमआई ?

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः 
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है। आरबीआई के इस कदम से आम आदमी को राहत की सांस मिलेगी। यह फैसला आरबीआई ने मौद्रिक नीति की समीक्षा करते हुए लिया है। नए फैसले के बाद रेपो रेट 6.25 से घटकर 6 फीसदी, जबकि रिवर्स रेपो रेट को 6 फीसदी से 5.75 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा महंगाई दर को भी 4 फीसदी बरकरार रखने का लक्ष्य रखा गया है। RBI के इस कदम के बाद बड़ा सवाल यह है कि क्‍या होम लोन और ऑटो लोन की ईएमआई कम होगी? इससे पहले रिजर्व बैंक ने अक्‍टूबर 2016 में रेपो रेट में कटौती की थी। मौद्रिक नीति समिति ने निजी निवेश में नई जान फूंकने, बुनियादी ढांचा क्षेत्र की बाधाओं को दूर करने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना पर विशेष जोर देने की जरूरत पर बल दिया। आरबीआई की ओर से कहा गया है कि हम कंपनियों के फंसे बड़े कर्ज के समाधान तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नई पूंजी डालने के लिये सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। प्रेस कांफ्रेंस में आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने माना कि जीएसटी को पूरे देश में बड़ी सहजता से लागू कर लिया गया। उन्होंने कहा कि अच्छे मानसून और जीएसटी के सहजता से लागू हो जाने की वजह से कमिटी को नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का फैसला लेने में आसानी हुई। गौरतलब है कि मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी के 6 में से 4 सदस्य रेट कट के पक्ष में थे। कमेटी के सदस्य प्रो. रविंद्र ढोलकिया ने तो आधे प्रतिशत की कटौती की सिफारिश की थी। हालांकि, यह समिति में सर्वमान्य नहीं हुई। इस लिहाज से उम्मीद की जा सकती है कि दो महीने बाद होने वाली अगली मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक में भी चौथाई प्रतिशत की कटौती का फैसला लिया जाएगा।

Relief - RBI reduced the repo and reverse repo rate,

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी