` राहत की खबर: सक्रिय मामलों से ज्यादा हुई ठीक होने वालों की संख्या, पीड़ितों की संख्या 2,76,583

राहत की खबर: सक्रिय मामलों से ज्यादा हुई ठीक होने वालों की संख्या, पीड़ितों की संख्या 2,76,583

number of people recovered is more than active cases, number of victims 2,76,583 share via Whatsapp

number of people recovered is more than active cases, number of victims 2,76,583

नेशनल न्यूज डेस्क:
कोरोना वायरस की मार झेल रहे भारत के लिए बुधवार को राहत भरी खबर आई। चार लॉकडाउन के गुजर जाने के बाद पहली बार भारत में कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों की संख्या संक्रमितों से अधिक हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालाय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5,991 रोगी ठीक हुए।

इसके बाद ठीक हो चुके रोगियों की कुल संख्या 1,35,205 हो गई है, जबकि कुल सक्रिय मामले अब 1,33,632 हैं।  भारत सरकार की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को रिकवरी रेट 48.9% है। देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 2,76,583 हो गई है और अब तक 7,745 लोगों की मौत हुई है।
देशभर में पिछले 24 घंटे में 9,985 नए मामले सामने आए हैं और 279 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में बुधवार को 3254 नए मामले दर्ज किए गए और 149 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 1879 लोग आज ठीक हो गए हैं। इसके अलावा, आईसीएमआर ने अब तक 50 लाख से अधिक नमूनों की जांच की है। यह आंकड़ा 50,61,332 है। पिछले 24 घंटों में आईसीएमआर ने 1,45,216 नमूनों का परीक्षण किया है।

number of people recovered is more than active cases, number of victims 2,76,583

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post