इंडिया न्यूज सेंटर, गोरखपुर। स्मृति ईरानी ने संतकबीरनगर के एचआरपीजी कॉलेज में शिल्पकार पहचान पत्र पंजीकरण शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले के बदहाल पड़े बखिरा बर्तन उद्योग को आगे बढ़ाया जाएगा। एक महीने के भीतर पीतल और कांसे के उद्योग के लिए कलस्टर योजना की शुरुआत कर दी जाएगी। सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल गांधी द्वारा दिए जा रहे बयान पर उन्होंने कहा कि वे राहुल की बातों को तवज्जो नहीं देती हैं। राहुल गांधी के मोदी को खून के सौदागर वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अमेठी में जब मैं 2014 में उनके खिलाफ चुनाव मैदान में थी, उस समय वहां भी मोदी के विरूद्ध नारा लगा था और बीजेपी की सरकार केंद्र में बनी। राहुल और उनका संसदीय क्षेत्र एक है। क्षेत्र से जुड़े होने के नाते मैं राहुल के बयानों पर तवज्जो नहीं देती। उन्होंने कहा कि देश में उन प्रतिभाओं को मुख्य धारा में लाने की कोशिश में जुटे हैं, जो अभी तक किन्हीं कारणों से उपेक्षित थे। अब उन्हें उनकी प्रतिभा का पूरा सम्मान मिलेगा। सरकार ने इसके लिए पूरी योजना तैयार कर रखी है। पहचान कार्यक्रम में 24 लाख शिल्पकारों का पहचान कर सम्मान दिलाएंगे। देश में एक साथ 50 स्थानों पर इसकी शुरुआत की गई है।