` राहुल गांधी ने कहा- नीतीश धोखेबाज निकले, दिग्विजय ने कहा- ये कोई नैतिकता की बात नहीं
Latest News


राहुल गांधी ने कहा- नीतीश धोखेबाज निकले, दिग्विजय ने कहा- ये कोई नैतिकता की बात नहीं

Rahul Gandhi said - Nitish fraud came out, Digvijay said - This is not a matter of ethics rahul gandhi says he knows that nitish kumar will cheat them to take step back from mahagathbandhan share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः बिहार में हुए अचानक सत्ता परिवर्तन के बाद बिहार की राजनीति में कुछ भी हो लेकिन लालू के लिए तो यह ठीक नही हुआ है। कुछ भी कहो बीजेपी बिहार में सत्ता पलटने में कामयाब हो गई है। अब देखना है कि इस सत्ता परिवर्तन के बाद लालू परिवार अब क्या करेगा।  बिहार के सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने के बाद छठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रुप पद की शपथ ले ली है। वहीं नीतीश के इस कदम की आरजेडी समते कांग्रेसी नेताओं ने कड़ी आलोचना की है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता के लिए व्यक्ति कुछ भी कर सकता है, कोई नियम नहीं है। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार ने सवाल किया कि क्या कोई ट्रेन छूटी जा रही थी? जैसे कोई चोरी-डकैती हो रही हो थी रातों-रात, ये कोई नैतिकता की बात नहीं। नीतीश पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी व्यक्तिगत राजनीति के लिए ये कदम उठाया है। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन में दरार के वक्त मुझसे मिले थे, लेकिन उन्होंने महागठबंधन छोड़कर हमें धोखा दिया है। राहुल यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि उन्हें बीजेपी और नीतीश के बीच होनी वाली साठगांठ की भनक लग चुकी थी। राहुल बोले कि मुझे पहले से पता था कि दोनों में लंबे से खिचड़ी पक रही थी।

Rahul Gandhi said - Nitish fraud came out, Digvijay said - This is not a matter of ethics rahul gandhi says he knows that nitish kumar will cheat them to take step back from mahagathbandhan

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी