` राहुल तेरे प्यार में.... कट गया चालान

राहुल तेरे प्यार में.... कट गया चालान

He has cut invoice with your love .... share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, इलाहाबाद: देश के मोस्ट एलिजेबल बैचलर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अभी तक शादी का मन नहीं बनाया है लेकिन उनसे शादी करने के लिए दीवानगी इलाहाबाद की पद्मा चौरसिया के सिर चढ़ कर बोल रही है। गत दिवस जब राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका के साथ इलाहाबाद पहुंचे, तो पद्मा ने उनके आवास के बाहर जमकर हंगामा किया और यह मांग रखी कि उन्हें राहुल गांधी से मिलने दिया जाये। पद्मा चौरसिया 35 वर्ष की हैं और महिला कांग्रेस की सदस्य हैं। इनका कहना है कि वे राहुल गांधी से ही विवाह करेंगी और उनके इंतजार में ही अब तक उन्होंने शादी नहीं की। उनका कहना है कि राहुल गांधी से उनकी शादी होगी यह बात उन्हें आकाशवाणी द्वारा ज्ञात हुई है और रोज रात को राहुल गांधी उनके सपनों में आकर उन्हें शादी करने का आश्वासन देते हैं। पद्मा का कहना है कि अगर राहुल से उन्हें मिलवा दिया जाये, तो वे तुरंत शादी के लिए हां कर देंगे। पद्मा राहुल गांधी से अमेठी में एक-दो बार मिल चुकी हैं और उनसे अपने दिल की बात भी कह दी है। पद्मा ने राहुल से मिलने के लिए इतना हंगामा किया कि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उसका चालान कर दिया।

He has cut invoice with your love ....

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post