` राहुल ने दी सफाई, प्रत्यूषा के पिता ने ही उसे कहा था प्रॉस्टिट्यूट

राहुल ने दी सफाई, प्रत्यूषा के पिता ने ही उसे कहा था प्रॉस्टिट्यूट

He said cleaning Pratyusha prostitute's father told him share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: टीवी सीरियल बालिका वधू के नाम से मशहूर रहीं टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की खुदकुशी के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। अब प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज ने उनके पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रत्यूषा के पिता ने उन्हें वेश्या (प्रॉस्टिट्यूट) कहा था। प्रत्यूषा को प्रॉस्टिट्यूशन के काम में धकेलने वाले आरोप में सफाई देते हुए राहुल ने कहा कि मामला बॉम्बे हाइकोर्ट में है और चार्जशीट भी फाइल हो गई है। राहुल ने कहा मुझ पर लगाए जा रहे, सभी आरोप गलत हैं। इसके अलावा आप चार्जशीट देखेंगे, तो आपको यकीन हो जाएगा कि मुझ पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। वहीं चार्जशीट की बात करें तो उसमें साफ लिखा है कि प्रत्यूषा के पिता ने उन्हें प्रॉस्टिट्यूट कहा था, जिससे प्रत्यूषा बेहद नाराज थीं। उसमें यह भी लिखा है कि उन्होंने प्रत्यूषा को कहा था कि लोगों की बुराई को एंज्वॉय कीजिए, लेकिन उसने कहा था कि उसे वेश्या कहने वाले उसके पिता हैं।

He said cleaning Pratyusha prostitute's father told him

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post