` रिलायंस 4जी में लगा रहे थे सेंध, जानिए क्या है मामला
Latest News


रिलायंस 4जी में लगा रहे थे सेंध, जानिए क्या है मामला

crime share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, मेरठ। क्राइम ब्रांच ने ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो रिलायंस 4 जी टावर यूनिट पर माइक्रो डेटा डिवाइस और वाइस टांसफर यूनिट समेत अन्य महंगे उपकरणों को लूटता था। खास बात ये है कि पकड़े गए गैंग में बीटेक इंजीनियर शामिल हैं। पुलिस ने इस गैंग के सरगना समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए के लूटे गए उपकरण बरामद किए हैं। आईजी सुजीत पांडे ने बताया कि गैंग रिलायंस 4जी नेटवर्क के टावर यूनिट को ही अपना निशाना बनाता है। टॉवर यूनिट के अंदर लगे माइक्रो डेटा डिवाइस अन्य महंगे उपकरणों की चोरी करता था, जिनकी कीमत लाखों रुपए में होती है। लूटे गए सामान को ऑनलाइन अमेरिका और इंग्लैंड में बेच दिया जाता था। जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और 4जी टॉवर के अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं, उनकी कीमत करोड़ों रुपए में है। पुलिस के अनुसार, गैंग ने मेरठ के अलावा झांसी और ग्वालियर में भी रिलायंस के 4जी टावर यूनिट पर लूट की थी। गिरफ्तार चंदन पटना बिहार का रहने वाला है, उसके पिता सिंचाई विभाग से रिटायर्ड हैं। चंदन ने दिल्ली से टेलीकॉम नेटवर्किंग का कोर्स करने के बाद अकार्ड कम्युनिकेशन नई दिल्ली में सर्विस की। उसके बाद नोकिया सिमेंस नेटवर्किंग दिल्ली में आउट सोर्सिंग पर काम किया। दिल्ली में ही चंदन ने वोडा फोन और एनआर स्विचेज कंपनी गुडगांव में आउट सोर्सिंग पर काम किया। यह कंपनी रिलायंस जियो कंपनी के बीटीएस का भी काम करती है। इसी कंपनी में रहते हुए चंदन की मुलाकात अपूर्व श्रीवास्तव से हुई। अपूर्व श्रीवास्तव ने आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज से 2010 में बीटेक इलैैक्ट्रीकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स से किया। अपूर्व ने पहले अकार्ड कंपनी पूना में और उसके बाद आईमाईड सैल कंपनी लखनऊ, अकार्ड मुंबई और एचसीएल नोएडा में नौकरी की। पवन ने बीटेक इलैक्ट्रोनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल से की है, पवन भी कई कंपनियों में काम कर चुका है। संदीप ने बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग से की है। उत्कर्ष जोशी बीटेक कंप्यूटर साइंस से कर चुका है। क्षितिज बीकॉम का कोर्स करने के बाद सीएक की पढ़ायी कर रहा है। गिरफ्तार भरत विशाल बीकॉम करने के बाद मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है।
crime

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी