` रूजवेल्ट हाउस अमेरिकी धरोहर में शामिल
Latest News


रूजवेल्ट हाउस अमेरिकी धरोहर में शामिल

House Roosevelt American Heritage Site share via Whatsapp

वाशिंगटन: अमेरिका ने नई दिल्ली स्थित अमेरिकी राजदूत के सरकारी आवास रूजवेल्ट हाउस को धरोहर में शामिल किया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा भारत सहित सात देशों के राजनयिक भवनों को सांस्कृतिक महत्व की संपत्ति के रजिस्टर में शामिल किया गया है। नई दिल्ली के रूजवेल्ट हाउस को विदेश मंत्री जॉन केरी ने इस सूची में लिया है। वर्ष 2000 में शुरू हुए ह्वाइट हाउस मिलेनियम प्रोजेक्ट में अमेरिका की 33 सरकारी संपत्ति को रजिस्टर में जगह दी गई है। रजिस्टर में लिए गए विदेश में स्थित राजनयिक भवन अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विरासत में प्रमुख स्थान रखते हैं। नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित अमेरिकी दूतावास परिसर में रूजवेल्ट हाउस है। 28 एकड़ में दूतावास का निर्माण 1950 में शुरू हो गया था। वाशिंगटन डीसी में केनेडी सेंटर फॉर परफार्मिंग आट्र्स को डिजाइन करने वाले वास्तुकार एडवर्ड डूरल स्टोन ने रूजवेल्ट हाउस की डिजाइन तैयार की। दक्षिण एशियाई वास्तुकला में इसका आर्किटेक्चर बेहतरीन होने के साथ-साथ आधुनिक भी है। वास्तुकार फ्रैंकलॉयड राइट ने इसे पिछले सौ सालों की बेहतरीन इमारतों में से एक कहा है। 1 सितंबर, 1956 को संयुक्त राज्य अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश अर्ल वॉरेन ने इसकी आधारशिला रखी थी। 5 जनवरी, 1959 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इसका उद्घाटन किया था। 5 जनवरी 1959 को अमेरिकी दूतावास में औपचारिक रूप से कामकाज शुरू हुआ। स्वतंत्र भारत के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता में यह भवन एक यादगार प्रतीक माना जाता है।

House Roosevelt American Heritage Site

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी