` रूस के राजदूत की गोली मार कर हत्या, हमलावर ने लगाए धार्मिक नारे
Latest News


रूस के राजदूत की गोली मार कर हत्या, हमलावर ने लगाए धार्मिक नारे

murder of russian ambassador share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, तुर्की: रूस के राजदूत आंद्रेई कालोर्व की राजधानी अंकारा में हुए एक बंदूक हमले में गोली लगने से मौत हो गई। रूसी विदेश मंत्रालय ने इसे आतंकवादी कृत्य बताया है। अंकारा के मेयर ने बंदूकधारी की पहचान तुर्की के पुलिसकर्मी के रूप में की है। हमलावर ने अंकारा कला प्रदर्शनी के दौरान राजदूत पर हमला किया। वह चिल्ला रहा था, अलेप्पो और बदला। बताया जा रहा है कि बंदूकधारी नारे लगा रहा था, अलेप्पो को मत भूलो, सीरिया को मत भूलो। गोली चलाने वाले इस शख्स ने अल्लाहू-अकबर के नारे भी लगाए। इस घटना से कुछ दिनों पहले तुर्की ने सीरिया में रूस की भूमिका का विरोध किया था। हालांकि रूस और तुर्की फिलहाल तहस नहस हुए अल्लेपो शहर से नागरिकों को निकालने का काम मिलकर कर रहे हैं। मीडिया सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक हमले से पहले कारलोव अंकारा में एक कला प्रदर्शनी देखने गए थे। इस हमले में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं। माना जा रहा है सीरिया में रूस की भूमिका के विरोध में इस घटना को अंजाम दिया गया है। पहले हमलावर ने हवा में गोली चलाई बाद में राजदूत को निशाना बनाकर फायरिंग करने लगा।

murder of russian ambassador

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी