` रेरा द्वारा प्रोजैक्ट रजिस्टर कराने के लिए प्रमोटरों को एक और अवसर
Latest News


रेरा द्वारा प्रोजैक्ट रजिस्टर कराने के लिए प्रमोटरों को एक और अवसर

RERA gives one more chance to promoters to submit their application for registration share via Whatsapp

RERA gives one more chance to promoters to submit their application for registration


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
रियल अस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा), पंजाब ने उन प्रमोटरों को एक और मौका देने का फ़ैसला किया है जिन्होंने अपने प्रोजेक्टों के रजिस्ट्रेशन के लिए अपने आवेदन पत्र अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2017 तक जमा नही करवाये हैं। ‘रेरा’ ने ऐसे सभी प्रमोटरों को इस मौके का लाभ उठाने का न्योता दिया है जिससे वे कानून अधीन किसी भी प्रकार की कार्यवाही से बच सकें। इस संबंधी जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि रियल अस्टेट (रैगूलेशन एंड डिवैल्पमैंट) एक्ट, 2016 के सैक्शन 3 के अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्टों के प्रमोटरों (एक्ट की धारा 4अधीन छूट के अलावा) को अपने प्रोजैक्ट रेरा के पास 3 महीनों में रजिस्टर करवाना आवश्यक था। यानि कि रेरा एक्ट लागू होने के बाद यह तारीख़ 31 जुलाई, 2017 बनती थी और उसके बाद अथॉरिटी ने इस तिथि में 3 माह का विस्तार कर दिया था जो कि 31 दिसंबर, 2017 तक बनता था। प्रवक्ता ने आगे बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए बहुत से आवेदन पत्र अभी भी प्राप्त हो रहे हैं और अलग-अलग लाईसेंसिंग अथॉरिटीज़ से मिली जानकारी के अनुसार बहुत से प्रमोटरों ने आज तक अपने प्रोजेक्टों की रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि रेरा अथारटी ने अब ऐसे प्रमोटरों को अपने प्रोजेक्टों की रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन पत्र जमा कराने का एक और अवसर देने का फ़ैसला किया है। आवेदन पत्र नियम 3(4) अधीन बनती अदायगी से 100 प्रतिशत लेट फीस के साथ जमा करवाया जा सकता है।

RERA gives one more chance to promoters to submit their application for registration

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी