` रेलवे बना रहा है नया एेप, क्या होगा इस एेप में जानने के लिए क्लिक करें

रेलवे बना रहा है नया एेप, क्या होगा इस एेप में जानने के लिए क्लिक करें

Railway is making new app, what will happen to know in this app share via Whatsapp


इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली:
जून माह में रेल विभाग एक हिंदरेल नाम का एेप लेकर अा रहा है। इस मेगा ऐप के जरिए यात्रियों को सभी जवाब मिल सकेंगे। मेगा ऐप में रेलवे के अभी तक के साभी ऐप को शामिल किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे एक ऐसा नया ऐप बना रहा है जो कि ट्रेनों के आने, जाने, लेट होने, रद्द होने, प्लेटफॉर्म नंबर, रनिंग स्टेटस और सीट उपलब्धता के बारे में पूरी जानकारी देगा। इसके अलावा इससे टैक्सी, लाने ले जाने की सुविधा, रिटायरिंग रूम, होटल, टूर पैकेज, ई कैटरिंग और यात्रा से जुड़ी अन्य जरूरतों को भी पूरा किया जा सकता है।
रेलवे बोर्ड के सदस्य मोहम्मद जमशेद ने स्वीकार किया कि ट्रेनों के लेट होने से जुड़ी सटीक जानकारियां देने में समस्याएं अा रही हैं। उनके मुताबिक अब यह नया ऐप इन मुद्दों का निपटारा कर सकेगा। उन्होंने कहा, ‘‘नया ऐप जून में लॉन्च किया जाएगा जो न सिर्फ सूचनाएं देगा लेकिन इसके जरिए ट्रेनों पर भी निगाह रखी जा सकेगी।

Railway is making new app, what will happen to know in this app

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post