इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: क्या आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं। क्या आप चाहते हैं भारतीय रेलवे प्रणाली में सुधार हो। अगर आपकी हां है तो आपको कुछ सुझाव देने होंगे। विकास शिविर योजना व रेल की बागडोर आपके हाथ, आपका साथ रेल का विकास उद्देश्य के तहत भारतीय रेल को सर्वोच्च स्तर पर ले जाने के लिए आप अपने सुझाव दे सकते हैं। साथ ही आपसे ये भी पूछा जा रहा है कि अगर आपको एक दिन के लिए रेल मंत्री बना दिया जाए तो भारतीय रेल का आप कैसे बेहतर संचालन करते। सोमवार से शुक्रवार तक प्रात: दस बजे से शाम छह बजे तक आप 011-47844888 पर कॉल कर सकते हैं या फिर www.railvikasshivir.com पर लॉग इन कर सकते हैं। आपको रेल विकास शिविर फार्म भरना होगा और फार्म की फोटो खींचकर 9717647801 पर व्हाट्सएप पर भेजनी होगी।