` रेलवे स्टेशन पर बैग से मिली युवती की लाश

रेलवे स्टेशन पर बैग से मिली युवती की लाश

deadbody recover in bag share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जयपुर: यहां गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर बड़ी खौफनाक घटना सामने आई है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पड़े एक बड़े ट्रॉली बैग से खून रिसता देखकर यात्री हैरान हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो बैग खोला गया। बैग के खुलते ही सबके होश उड़ गए। बैग में एक युवती की लाश पड़ी थी। लडक़ी ने जींस और टॉप पहन रखा था। जींस का बटन टूटा था और उसके गले पर किसी नुकीली चीज से हमले के निशान थे और चेहरा कपड़े से बांधा गया था। पुलिस का कहना है कि लडक़ी की हत्या किसी दूसरे शहर में की गई है और हत्यारा खुद को बचाने के लिए शव गांधीनगर प्लेटफार्म पर छोड़ गया। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या को काफी जघन्य तरीके से अंजाम दिया गया है। हालांकि हत्या से पहले युवती से रेप की आशंका भी जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि लडक़ी के हाथ-पैर को रस्सी से बांधा गया था। इसके साथ गले पर किसी नुकीले हथियार को घोंपा गया है। उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं। खून बहने और हाथ-पांव के हिलने-डुलने से लगता है हत्या और शव फेंकने के समय में ज्यादा अंतर नहीं था। ट्रॉली बैग को खोलने पर राकेश कुमार पांडेय के नाम से एक प्राइवेट कंपनी की जुलाई 2013 की सैलेरी स्लिप मिली है। बैग के पास एक फटी हुई जनरल टिकट भी मिली है जो बृज नगर से जयपुर की है।  

deadbody recover in bag

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post