` रेलवे कर्मचारी की कांस्टेबल पत्नी ने क्यों की आत्महत्या------देखे वीडियों

रेलवे कर्मचारी की कांस्टेबल पत्नी ने क्यों की आत्महत्या------देखे वीडियों

Why did the constable wife of the railway employee commits suicides share via Whatsapp

Why did the constable wife of the railway employee commits suicides

महिला कांस्टेबल की घटना ने झकझोर के रख दिया पुलिस प्रशासन को

एसएसपी ने दिए जांच के आदेश,कांस्टेबल के पति रेलवे कर्मचारी को पुलिस ने पूछताछ के लिए लिया हिरासत में


नवीन गोयल,ब्यूरो,मुज़फ्फरनगरः 
रेलवे कर्मचारी की सिपाही पत्नी अनिता सिंह का शव छत से लटकता मिला है। अब यह आत्महत्या या हत्या यह एक जांच का विषय है। लेकिन यूपी पुलिस की सिपाही की इस घटना ने पुलिस महकमें में हडंकप मचा दिया है। मकान मालिक ने जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। सिविल लाईन थानाध्यक्ष डीके त्यागी व शहर कोतवाल अनिल कपरवान तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  मृतक सिपाही अनिता सिंह के पति शिवांक का कहना है कि वह आज अपनी पत्नी के तबादले के सबंध में एसएसपी से मिलने आया था। उसने एसएसपी से आग्रह किया था कि उसकी पत्नी अनिता का तबादला गाजियाबाद कर दें। उसके बाद जब वह घर पहुंचा तो वह यह देखकर हैरान रह गया कि उसकी पत्नी अनिता बालकनी में झुले के कुंडे से लटकी हुई है। वह इस घटना से सन्न रह गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए अनिता के पति को हिरासत में ले लिया है। सिपाही अनिता सिंह उत्तरप्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर शहर के थाना कोतवाली में तैनात थी। अनिता थाना सिविल लाईन क्षेत्र के साकेत कालोनी में एक मकान में किराए पर रहती थी। घटना की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी सुधीर कुमार जानकारी देते हुए बताया की अनीता नाम की महिला कांस्टेबल है। जिसका शव मकान के बाहर फंदे से लटका मिला हैं। इस मामले में गहनता से जाँच पड़ताल की जा रही। वही मृतक महिला कांस्टेबल के पति शिवांक भी मुज़फ्फरनगर आया हुआ था, जो गाजियाबाद में रेलवे विभाग में नौकरी करता हैं । मृतक महिला सिपाही के पति का कहना हैं की की वो आज मुज़फ्फरनगर में एसएसपी से मिलने के लिए पंहुचा था क्योंकि शिवांक अपनी पत्नी का ट्रांसफर भी गाजियाबाद कराना चाहता था उसका कहना हैं की जब उसने अपनी पत्नी अनीता को कई बार फोन किए तो उसकी पत्नी ने फोन नहीं रिसीव किए जिसके बाद जब वो घर पंहुचा तो उसने देखा की उसकी पत्नी अनीता का शव फंदे पर लटका हुआ था बरहाल पुलिस ने मृतक महिला सिपाही के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हैं। मृतका के परिजनों को पुलिस ने सूचना भेज दी है। एसएसपी सुधीर कुमार ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि मामले की जांच तुरंत करते की जाए।

कौन है अनिता सिंह

मुजफ्फरनगरः विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ जनपद केे गांव नंगला दयाल निवासी अनीता सिंह वर्ष 2015 के बैच में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी। 2016 में उसने मुरादाबाद पीटीएस में ट्रेनिंग की और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अप्रैल 2017 से वह मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली में तैनात थी। लगभग 6 माह पूर्व ही अनिता सिंह की शादी रेलवे में कार्यरत शिवांग सिंह से हुई थी। कुछ भी हो अनिता सिंह की मौत आत्महत्या है या हत्या इन सभी पहलूओं से पर्दा उठना अभी बाकी है यह एक जांच का हिस्सा है।

Why did the constable wife of the railway employee commits suicides

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post