` रेलवे ने LHB कोच वाली ट्रेनों की गति बढ़ाई,अब दौडेगी 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से

रेलवे ने LHB कोच वाली ट्रेनों की गति बढ़ाई,अब दौडेगी 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से

Railways increased the speed of LHB coach trains, now it will run at a speed of 130 kmph share via Whatsapp

Railways increased the speed of LHB coach trains, now it will run at a speed of 130 kmph

 

Travel between New Delhi-Ludhiana will be 15-20 minutes in travel time: DRM Ferozepur


नई दिल्ली-लुधियाना के बीच चलने से यात्रा समय में होगी 15-20 मिनट की होगी बचतः डीआरएम फिरोजपुर

जम्मू राजधानी, पूजा एक्सप्रेस, मालवा सुपरफ़ास्ट तथा गोल्डन टेम्पल सुपरफ़ास्ट ट्रेनों के समय और ठहराव में संशोधन किया गया

 

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः भारतीय रेलवे आए दिन कोई न कोई उपलब्धिया करता रहता है। चाहे नई ट्रेन चलाने का हो या नए कोच बनाने का हो,रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए आरामदायक यात्रा को लेकर हमेशा गंबीर रहता है। अबकी बार रेलवे ने नई दिल्ली से लुधियाना तक ट्रेनों  की LHB कोच वाली रेलगाडियों की स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दी है। 

फिरोजपुर डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि नई दिल्ली और लुधियाना के बीच LHB कोच वाली रेलगाड़ियों को अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने की अनुमति प्रदान कर दी गयी हैं। जिससे इन ट्रेनों के यात्रा में लगने वाले समय में लगभग 15 से 20 मिनट की बचत होंगी। इसी के अंतर्गत जम्मू राजधानी, पूजा एक्सप्रेस, मालवा सुपरफ़ास्ट तथा गोल्डन टेम्पल सुपरफ़ास्ट ट्रेनों के समय और ठहराव में संशोधन किया गया है। 

 

इन ट्रेनों का कठुआ स्टेशन पर नही होगा ठहराव

गाड़ी संख्या-02425 दिनांक 28.05.2021 से संशोधित समयानुसार नई दिल्ली से रात्रि के 08:40 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 05:00 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी तथा गाड़ी संख्या-02426 दिनांक 29.05.2021 से संशोधित समयानुसार जम्मूतवी से रात्रि के 09:25 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 05:55 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी। इन गाड़ियों का ठहराव रास्ते में दोनों ओर पठानकोट कैंट तथा लुधियाना रेलवे स्टेशनों पर पूर्ववत रहेगा लेकिन परिचालनिक कारणों से कठुआ स्टेशन पर अब इनका ठहराव नहीं होगा। 

गाड़ी संख्या-02422 दिनांक 28.05.2021 से संशोधित समयानुसार जम्मूतवी से शाम 06:15 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 12:10 बजे अजमेर पहुँचेगी तथा गाड़ी संख्या-02421 दिनांक 29.05.2021 से संशोधित समयानुसार अजमेर से दोपहर 02:05 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 07:35 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी। 

गाड़ी संख्या-02919 दिनांक 26.05.2021 से संशोधित समयानुसार डॉ. अम्बेडकर नगर से सुबह 11:50 बजे चलकर दूसरे दिन शाम 05:10 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुँच गई है तथा गाड़ी संख्या-02920 दिनांक 28.05.2021 से संशोधित समयानुसार श्री माता वैष्णो देवी कटरा से सुबह 08:35 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 14:30  बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुँचेगी। 

गाड़ी संख्या-02903 दिनांक 27.05.2021 से संशोधित समयानुसार मुंबई सेंट्रल  से शाम 06:45 बजे चलकर दूसरे दिन रात्रि 11:35 बजे अमृतसर पहुँचेगी तथा गाड़ी संख्या-02904 दिनांक 29.05.2021 से संशोधित समयानुसार अमृतसर से शाम 07:00 बजे चलकर दूसरे दिन रात्रि 11:45 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी।

Railways increased the speed of LHB coach trains, now it will run at a speed of 130 kmph

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post