` रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेम्बर, कामर्शियल ने अवांछित घटना की निगरानी” विषय पर रेल अधिकारियों से की ऑनलाइन बैठक
Latest News


रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेम्बर, कामर्शियल ने अवांछित घटना की निगरानी” विषय पर रेल अधिकारियों से की ऑनलाइन बैठक

Additional member, Railway Board, Commercial, online meeting of railway officials on the subject of "Unwanted incident monitoring" share via Whatsapp

Additional member, Railway Board, Commercial, online meeting of railway officials on the subject of "Unwanted incident monitoring"


बैठक का मुख्य विषयः R.P.F व G.R.P के बीच बेहतर तालमेल के साथ दावों का गहनता से जांच के बाद जल्दी से निबटारा हो

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः रेलवे में बढ़ती अवांछित घटना को लेकर रेलवे गंभीर हो गया है। रेल मंत्रालय ने बकायदा बुधवार को ऑनलाइन बैठक करके रेलवे अधिकारियों होने वाली अवांछित घटनाओं के दावों की गहनता से जांच के बाद जल्दी से निबटारा किया जा सके। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेम्बर, कामर्शियल मुकेश निगम ने अधिकारियों को बताया कि अवांछित घटना की जाँच किस प्रकार करनी चाहिए जिससे इस सम्बन्ध में दावा को कम किया जा सके। उन्होंने अनेक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रायः किस तरह का दावा अवांछित घटना के सम्बन्ध में प्रस्तुत किया जाता है और इसे किस प्रकार दूर किया जाये इसके बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया है।

फिरोजपुर डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक  राजेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को एडिशनल मेम्बर, कमर्शियल, रेलवे बोर्ड, दिल्ली मुकेश निगम की अध्यक्षता में एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक “अवांछित घटना की निगरानी” विषय पर आयोजित की गयी थी। इस बैठक में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के जोनल स्तर पर अपर महाप्रबंधक, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/ दावा तथा मंडल स्तर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक,  वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शामिल हुए | अपर मंडल रेल प्रबंधक बलबीर सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रजनीश कुमार त्रिपाठी तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  चेतन तनेजा ने इस बैठक में भाग लिया।

 बैठक का मुख्य उद्देश्य
इस बैठक का मुख्य विषय था कि रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) तथा गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के बीच बेहतर तालमेल बनाते हुए रेलवे के दावों का गहन जाँच कर उनका तीव्रता से निपटारण हो सकें। एडिशनल मेम्बर ने विस्तृत रूप से बताया कि अवांछित घटना की जाँच किस प्रकार करनी चाहिए जिससे इस सम्बन्ध में दावा को कम किया जा सके। उन्होंने अनेक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रायः किस तरह का दावा अवांछित घटना के सम्बन्ध में प्रस्तुत किया जाता है और इसे किस प्रकार दूर किया जाये इसके बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया है।

Additional member, Railway Board, Commercial, online meeting of railway officials on the subject of "Unwanted incident monitoring"

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी