` रेल कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस

रेल कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस

Rail workers will get a bonus of 78 days share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन से पहले केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को तोहफा देते हुए 78 दिन के वेतन का बोनस देने का ऐलान किया है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में रेल मंत्रालय के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि रेलवे संसाधनों की कमी के बीच उत्पादकता आधारित बोनस की गणना की गयी तो 75 दिन के बोनस देने का हिसाब बना था लेकिन पिछले साल 78 दिनों का बोनस दिया गया था। इसलिए फैसला किया गया कि इस बार भी 78 दिनों का ही बोनस दिया जाये। इस बार बोनस की गणना के लिए वेतन सीमा 3500 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये की गई है, जिससे रेलकर्मियों की बोनस राशि दोगुना होने की संभावना है। पिछले साल प्रति कर्मचारी दिया गया न्यूनतम बोनस 8,975 रुपये था। रेलवे कर्मियों को ये बोनस दशहरा से पहले मिलेगा। सरकार के इस फैसले से रेलवे के करीब 12 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। रेल कर्मचारियों को मिलने वाले इस प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस में आरपीएफ और आरपीएसएफ कर्मचारी शामिल नहीं होंगे।

Rail workers will get a bonus of 78 days

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news center

Leave a comment






11

Latest post