` रेल मंत्री की विशेष रेल से एलईडी चोरी, पुलिस लगी लीपापोती में

रेल मंत्री की विशेष रेल से एलईडी चोरी, पुलिस लगी लीपापोती में

Railway stolen from the special railway, theft of leopards share via Whatsapp

-डीअारएम अाफिस में मचा हड़कंप
-दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक के मुख्यालय के ठीक सामने खड़ी होती है मंत्री का सैलून
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली।

यात्रियों की बात कौन करे, यहां तो रेल मंत्री सुरेश प्रभु की ट्रेन (सैलून/रेल मंत्री की विशेष गाड़ी) भी सुरक्षित नहीं रह गई है। सुरक्षा के कड़े पहरे वाली उक्त ट्रेन (सैलून) में लगी एलईडी ही चोरी हो गई। हैरत की बात यह है कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई करने की बजाय रेलवे अधिकारी मामले की लीपापोती करने में जुटे हैं। बड़ी बात यह भी है कि रेल मंत्री का सैलून (सैलून संख्या एन.आर.-0602) दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक के मुख्यालय के ठीक सामने खड़ा किया जाता है, जहां हमेशा रेल कर्मियों के साथ आरपीएफ का भी आना-जाना होता रहता है। ऐसे में एलईडी का गायब होना पूरे तंत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है।
सैलून का नियमित रख-रखाव करने जब स्टाफ अंदर गया तो उसने देखा कि एलईडी स्क्रीन गायब है। मामले की तत्काल सूचना संबंधित विभागीय अधिकारियों को दी गई। जानकारी मिलते ही पूरे डीआरएम ऑफिस में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर जांच शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मामले की एफ.आई.आर. दर्ज करवाने की बात कही गई तो सारे रेल अधिकारी पीछे हट गए और चार दिन बाद भी मुकद्दमा दर्ज नहीं किया गया है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि सैलून की चाबी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के पास होती है, फिर एल.ई.डी. स्क्रीन आखिर गायब कैसे हुई। इस मामले में डी.आर.एम. से बात करने की कोशिश की गई मगर उनसे बात नहीं हो सकी।

Railway stolen from the special railway, theft of leopards

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post