इंडिया न्यूज सेंटर, कानपुर: रविवार सुबह तडक़े इंदौर-पटना अक्सप्रेस ट्रेन के चौदह डिब्बे पटरी से उतर गए थे, इस हादसे में मरने वालों की संख्या 120 को पार कर चुकी है। यही नही घटना में घाटलों की संख्या का आकड़ा भी 250 के करीब पहुंच चुका है। बताते अभी भी राहत कार्य जारी है। भारतीय रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने कहा कि अब तक 97 मौतों की पुष्टी हो चुकी है और 91 यात्री घायल हुए है। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य लगभग पूरा हो चुका है, दुर्घटना स्थल पर अब कोई यात्री नहीं है। हादसा रविवार सुबह 3 बजकर 10 मिनट पर हुआ। ट्रेन इंदौर से पटना की ओर जा रही थी।इंदौर-पटना एक्सप्रेस जब पुखरायां स्टेशन से कानपुर के लिए निकली ही थी, कि उसी वक्त ट्रेन के चौदह डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद से बचाव कार्य लगातार जारी है। कई लोग अभी भी डिब्बों के भीतर फंसे हुए हैं। गैस कटर की मदद से डिब्बों को काटकर फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं।