` रेसलर योगेश्वर दत्त की शादी में सीएम ने दिया पूरे गांव को अनोखा गिफ्ट

रेसलर योगेश्वर दत्त की शादी में सीएम ने दिया पूरे गांव को अनोखा गिफ्ट

Wrestler Yogeshwar Dutt, Chief Minister of the whole village Unique wedding gift share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्‍ली: ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल विजेता रेसलर योगेश्वर दत्त सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए। योगेश्वर ने कांग्रेसी नेता जयभगवा शर्मा की बेटी शीतल शर्मा से शादी की है। योगेश्वर की शादी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी पहुंचे थे। शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल शादी ने योगेश्वर दत्त को एक अनोखा तोहफा दिया। मुख्यमंत्री ने उनकी शादी में उनके गांव के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री के इस तोहफे की रकम से गांव के विकास के लिए काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि योगेश्वर ने पूरी दुनिया में गांव का नाम रौशन किया है, इसलिए आज के दिन मैं गांव की सभी मांगों को पूरा करने का वादा करता हूं। गांव में पीने का पानी, खेत के लिए नहरी पानी, पक्की सड़कें जैसी तमाम जरूरत की चीजों पर काम किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ के बजट का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने गांव में राजकीय कॉलेज भी खोले जाने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर 20 किलोमीटर पर एक राजकीय कॉलेज खोला जाएगा। योगेश्वर दत्त की शादी में कई बड़े नेता पहुंचे थे। योगेश्वर दत्त ने कहा कि शादी के बाद भी खेलना जारी रखूंगा। अब उनका लक्ष्य कॉमनवेल्थ गेम्स हैं।

Wrestler Yogeshwar Dutt, Chief Minister of the whole village Unique wedding gift

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post