इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: केरल में रैगिंग के मामले में मेडिकल कॉलेज के 21 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। ये सभी केरल के मल्लीपुरम में मेडिकल कॉलेज का छात्र हैं। सभी के खिलाफ करीब 40 जूनियर्स ने कथित तौर शिकायत दर्ज कराई थी। छात्रों ने बताया कि सीनियर्स उनके कपड़े उतरवाकर जबरन उनसे टॉयलेट साफ करवाते थे। ऐसा न करने पर उन्हें धमकाया भी जाता था। मामले के सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई और इसमें पुलिस का साथ तीन प्रोफेसर ने भी दिया। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब रैगिंग जैसे घिनौने अपराध की मार केरल में छात्र झेल रहे हो। इससे पहले भी केरल के ही एक गर्वनमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में रैगिंग की वजह से 7 छात्रों ने सरेंडर किया था।