इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: कुछ दिन पहले फिल्म रॉक ऑन 2 का पोस्टर और टीजर भी रिलीज किया गया था। अब फिल्म का ट्रेलर भी आ गया है। ट्रेलर में फरहान और श्रद्धा कपूर की खूबसूरत आवाज के साथ इनकी जोड़ी भी कमाल की लग रही है। ट्रेलर में दोस्तों की मस्ती के साथ इमोशनल ड्रामा भी दिखाया गया है। लीक से हटकर फिल्में करने वाले फरहान के लिए रॉक ऑन-2 पहली मूवी है। आखिर 2008 में इसी फिल्म ने फरहान को इंडस्ट्री में दो नई पहचान (एक्टर और सिंगर) के दिलवाई थी। खुद फरहान की मानें तो रॉक ऑन उनके दिल के करीब है और इससे जुड़ी वो किसी भी चीज को मिस नहीं करना चाहते। बता दें कि रॉक आन-2 में पहले भाग के लगभग सारे किरदार हैं बस श्रद्धा कपूर इसके सीक्वल में नई हैं। उनके अलावा फिल्म में फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और प्राची देसाई सभी लगभग मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 11 नवंबर को रिलीज हो रही है और इसे शुजात सौदागर ने निर्देशित किया है। फरहान अख्तर ने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर ट्विटर पर शेयर किया। फरहान ने ट्वीट किया कि आपके साथ फिल्म का ट्रेलर शेयर करके खुश हूं, मुझे बताएं कि ट्रेलर के बारे में आप क्या सोचते हैं।