पेरिस: पुर्तगाल फुटबॉल टीम और रियाल मैड्रिड एफसी के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक बार फिर बैलन डिओर खिताब अपने नाम किया है। यह उनका चौथा बैलन डिओर खिताब है। रोनाल्डो को शुक्रवार को इस खिताब से नवाजा गया। फ्रांस फुटबॉल के आयोजकों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रियल मैड्रिड के खिलाड़ी के लिए यह साल काफी जबरदस्त रहा। 31 वर्षीय पुर्तगाली खिलाड़ी ने हालिया महीनों में रियल मैड्रिड के साथ चैम्पियंस लीग और पुर्तगाल के साथ यूरोपीयन चैंपियनशिप जीती। रोनाल्डो ने इसे जीतने के लिए अर्जेंटीनी फुटबॉलर और बार्सिलोना के लिए खेलने वाले लियोनल मेस्सी को पिछाड़ा। मेस्सी पांच बार ये खिताब जीत चुके हैं जबकि रोनाल्डो का यह चौथा खिताब है। रोनाल्डो ने इसे जीतने के बाद कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बैलन डिओर खिताब चार बार जीतूंगा। मुझे बहुत गर्व और खुशी महसूस हो रही है। 2008 से लेकर इस साल तक मेस्सी और रोनाल्डो ने ही ये खिताब जीता है।