इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: पारसमल लोढ़ा और रोहित टंडन केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजकुमार गोयल को गिरफ्तार किया है। गोयल कोटक महिंद्रा बैंक मैनेजर आशीष और रोहित टंडन का करीबी है। गोयल के केवाईसी का इस्तेमाल 35 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने के लिए किया गया था। राजकुमार गोयल के अकाउंट का इस्तेमाल डिमांड ड्राफ्ट बनवाने के लिए किया गया था। सूत्रों के मुताबिक कस्तूरबा गांधी मार्ग, दिल्ली की कोटक महिंद्रा बैंक के गिरफ्तार बैंक मैनेजर आशीष कुमार ने स्वीकार किया है कि उसी ने रोहित टंडन के काले धन को बिजनेसमैन राजकुमार गोयल और सीए कमल जैन की मदद से वाइट किया। आशीष ने 35 पर्सेंट कमीशन लेकर कस्तूरबा गांधी ब्रांच की शाखा से डिमांड ड्राफ्ट इश्यू किया। पूरे रूप में आशीष कुमार को रोहित टंडन से 51 करोड़ रुपए मिले जो कोलकाता के बिजनेसमैन पारसमल लोढ़ा ने उसे दिए। आशीष कुमार ने 38 करोड़ रुपए के डिमांड ड्राफ्ट फर्जी नाम पर बनाए जो कोटक महिंद्रा बैंक की उसी ब्रांच पर आईटी की रेड के बाद रद्द कर दिए गए।