` लखनऊ में राहुल ने आरएसएस पर बोला हमला

लखनऊ में राहुल ने आरएसएस पर बोला हमला

Rahul gandhi share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ। किसान यात्रा के तहत शुक्रवार को राजधानी पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस हम सब भारतीयों को लड़ाकर अलग करना चाहती है। आरएसएस हिंदू और मुस्लििम के नाम पर हमें अलग करना चाहती है। मोदी चुनाव आते ही विकास की बात करने लगते हैं। सरकार में रहते हुए दो साल बीत गए, लेकिन मोदी जी ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे किसानों का फायदा हो सके। राहुल ने कहा कि हमने 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए का किसानों का कर्ज माफ किया था। ये बात मोदी जी लोगों को नहीं बताते हैं। कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के अंदर ही हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। उनकी फसल का सही दाम दिलाएंगे। कहा कि मोदी ने रेल बजट खत्म कर दिया क्योंकि वो चाहते हैं कि हिंदुस्तान के लोगों को रेलवे में क्या हो रहा है, ये मालूम न पड़े। अरुण जेटली को राजनीतिक सुझाव देना चाहता हूं कि किसान बजट अलग से लाओ। किसान बजट में पारदर्शिता आनी चाहिए। लखनऊ में रोड शो के दौरान राहुल रकाबगंज स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। सडक़ों पर मौजूद सैकड़ों सिख परिवार के कार्यकर्ताओं ने राहुल का स्वागत किया। राहुल कैथेड्रल चर्च भी पहुंचे और रैदास मंदिर भी गए। यहां से वे नदवा कॉलेज गए, जहां उन्होंने बड़ी संख्या में मुस्लिम छात्रों से मुलाकात की।

Rahul gandhi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india newa centre

Leave a comment






11

Latest post