` लखनऊ मेट्रो को प्रधानमंत्री मोदी की हरी झंडी का इंतजार

लखनऊ मेट्रो को प्रधानमंत्री मोदी की हरी झंडी का इंतजार

lucknow metro is waiting for the green signal of PM modi share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,लखनऊः उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर दौड़ने को तैयार है। सिर्फ इंतजार है तो प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की हरी झंडी का। पीएम से कार्यक्रम की तारीख मिलते ही मेट्रो के जनता को समर्पित कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि पीएम से तारीख के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य सचिव राजीव कुमार प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश सरकार से संकेत मिलते ही मेट्रो अफसरों ने कॉमर्शियल रन के शुभारंभ कार्यक्रम को भव्य बनाने की कवायद शुरू कर दी है। शुक्रवार को भी इसको लेकर बैठक हुई। लखनऊ  मेट्रो के अफसरों ने बताया कि मुख्यमंत्री को कॉमर्शियल रन के लिए तैयारियों की पूरी सूचना भेज दी गई है। इसके साथ ही मेट्रो के उद्घाटन की तारीख तय करने की गुजारिश की गई है।  मुख्य सचिव के माध्यम से तारीख तय कराने के लिए लखनऊ मेट्रो प्रयास कर रहा है। कॉमर्शियल रन का उद्घाटन कार्यक्रम कहां हो सकता है, इसके लिए भी लखनऊ मेट्रो ने काम शुरू कर दिया है। अभी तक अवध चौराहा, ट्रांसपोर्टनगर डिपो और चारबाग को कार्यक्रम के लिए संभावित जगह माना जा रहा है। इसके लिए अंतिम रूप से फैसला प्रदेश सरकार ही करेगी।


मेट्रो में लागू होंगे ये नियम

 
मेट्रो में यात्रियों को सवारी करने के लिए कुछ चीजों को साथ ले जाने से बचना होगा। मेट्रो में पालतू जानवरों को साथ नहीं ले जा सकेंगे। 15 किलो से अधिक सामान होने पर भी यात्रा से रोक दिया जाएगा। खाने-पीने का खुला सामान ले जाने की भी अनुमति नहीं होगी। लखनऊ मेट्रो के एक अफसर बताते है कि यात्रा के लिए नियम-कायदे लागू रहेंगे। इससे दूसरे यात्रियों को होने वाली परेशानी से बचाया जा सकेगा। 15 किलो से अधिक वजन ले जाने पर जांच के समय ही सुरक्षाकर्मी रोक देंगे। शराब पीकर आने या नशीले पदार्थ लेकर यात्रा करना प्रतिबंधित किया गया है। पान-मसाला, बीड़ी-सिगरेट के उपयोग पर भी पूरी तरह रोक रहेगी। ज्वलनशील पदार्थ मसलन गैस सिलेंडर, भारी इलेक्ट्रॉनिक सामान, बैटरी, माचिस-लाइटर, चाकू या दूसरे नुकसान पहुंचाने वाले हथियार नहीं ले जा सकेंगे। इन नियमों को तोड़ने पर जुर्माना का भी प्रावधान लखनऊ मेट्रो ने पहले ही किया हुआ है।

lucknow metro is waiting for the green signal of PM modi

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post