` लखऩऊ में सामूहिक रूप से महिलाओं ने अता की नमाज

लखऩऊ में सामूहिक रूप से महिलाओं ने अता की नमाज

In Lucknow, collectively, women pray ata share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊः रमजान-उल-मुबारक के पाक महीने में बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने विशेष नमाज अदा की और खुशहाली की दुआएं मांगीं। नमाज के बाद शाम को रोजा इफ्तार का आयोजन हुआ, जिसमें काफी तादाद में महिलाओं ने शिरकत की। अमीनाबाद स्थित जनाना पार्क में बज्म-ए-ख्वातीन की ओर से सलातुत तस्बीह की नमाज का आयोजन किया गया। जिंदगी में कम से कम एक बार पढ़ी जाने वाली इस विशेष नमाज को आलिमा फौजिया अदा कराई। नमाज जमाअत के साथ न पढ़कर अलग-अलग नीयत के साथ अदा की गई। इसकी खास बात है कि यह विशेष नमाज सिर्फ लखनऊ में महिलाएं सामूहिक रूप से अदा करती हैं। बज्म-ए-ख्वातीन की अध्यक्ष बेगम शहनाज सिदरत ने बताया कि संगठन की संस्थापक बेगम सुलताना हयात ने करीब 65 साल पहले जनाना पार्क में महिलाओं की सामूहिक सलातुत तस्बीह की नमाज की शुरुआत की थी। उन्होंने बताया कि सामूहिक रूप से नमाज अदा कराने का मकसद जिंदगी में कम से कम एक बार अदा की जाने वाली इस विशेष नमाज को सिखाना है।

In Lucknow, collectively, women pray ata

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post