` लगातार बारिश के कारण जालन्धर प्रशासन हुआ हाई अर्लट

लगातार बारिश के कारण जालन्धर प्रशासन हुआ हाई अर्लट

Jalandhar administration on high alert following continuous rainfall share via Whatsapp

Jalandhar administration on high alert following continuous rainfall

DC orders officers to not leave the headquarters

डिप्टी कमिशनर ने आधिकारियों को अपना हैडक्वाटर न छोडने के दिये निर्देश


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
राज्य में लगातार पड रही बारिश के कारण राज्य के नदियों में बढ रहे पानी के स्तर को ध्यान में रखते हुए डिप्टी कमिशनर जालन्धर वरिन्दर कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने बाढ़ आने की स्थिति में लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। डिप्टी कमिशनर के निर्देशों पर सब-डिविजनल मैजिस्ट्रेटों ने अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा करके लगातार स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। श्री शर्मा ने आधिकारियों को निर्देश दिये है कि स्थानीय नदियों के ओवर फ्लो और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाटों पर लगातार निगरानी रखी जा रही हैं। उन्होने सर्कल राजस्व आधिकारियों को कहा कि किसी भी हंगामी हलातों से निपटने के लिए क्षेत्र में ही रहा जाये। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही को किसी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा। उन्होने 4लॉक विकास और पंचायत अधिकारियों को भी निर्देश किये है कि इस से संबंधित गाँवों पर भी कडी नजर रखी जाये। श्री शर्मा ने कहा कि पानी को बाहर निकालने की अगर कहीं जरूरत पडे तो बी.डी.पी.ओज़. को पंचायत स्तर पर इनका प्रबंध जरूर कर लेना चाहिए। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि नहरी विभाग को किसी भी एमरजैंसी हलातों से निपटने के लिए जरूरी तदाद में जे.सी.बी.मशीनों का प्रबंध ज़रूर कर लेना चाहिए। उन्होने कहा कि बढ रहे पानी के स्तर को देखते हुए बड़ी संख्या में रेत के भरे हुए बोरों का प्रबंध करने को विश्वसनीय बनाना चाहिए। श्री शर्मा ने सब9डीवजऩल मैजिस्टरेटों को यह भी निर्देश दिये की जो क्षेत्र ज़्यादा बारिश / बाढ़ से प्रभावित हुए हैं में फिर वसेबा दे केंद्र की पहचान कर लिए जाये।  डिप्टी कमिशनर ने एस.डी.एमज़ को कहा कि प्रभावित क्षेत्रों से संबन्धित अपने स्टाफ से रिपोर्ट प्राप्त करके पास के स्कूल और धर्मशाला की पहचान कर लें । उन्होने कहा कि पहचान किये गए केन्द्रों में पीने वाले पानी और बिजली का प्रबंध होना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से संपर्क बना कर बैंडों और मलेरिया और अन्य जनरल दवाओं का अपने स्तर पर प्रबंध को विश्वसनीय बनाया जाये।  डिप्टी कमिशनर की ओर से मिले निर्देशों पर सब-डिविजऩल मैजिस्ट्रेट परमवीर सिंह, वरिन्दरपाल सिंह बाजवा और राजीव वर्मा ने अपने-अपने क्षेत्र में बाढ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का दौरा किया गया। उन्होने आधिकारियों को कहा कि अपने अपने हैडक्वाटरों पर रहा जाये और अनाऊंसमैंट के द्वारा लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये।

Jalandhar administration on high alert following continuous rainfall

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post