` लड़कियों को कैंसर से बचाने के लिए किया जाएगा टीकाकरण

लड़कियों को कैंसर से बचाने के लिए किया जाएगा टीकाकरण

girls will precaure with injection from cancer share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ : पंजाब सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों में पढ़ रही छठी कक्षा की लड़कियों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत 25 और 26 नवंबर से मानसा और बठिंडा जिले से की जा रही है। इस संबंधी प्रमुख सचिव विनी महाजन की अध्यक्षता में विशेष बैठक की गई। बैठक में विनी महाजन ने बताया कि बच्चेदानी के कैंसर से लड़कियों को बचाने के लिए इस मुहिम की शुरुआत की जा रही है। इसके अधीन छात्राओं का नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है जिसको निश्चित तौर पर पूरा करने के लिए जिला स्तर पर माइक्रो प्लान भेज दिए गए हैं। बैठक में डा. केके तलवाड़ सलाहकार स्वास्थ्य, हुसन लाल सचिव स्वास्थ्य, प्रदीप कुमार डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा, डा. वनिता सूरी, एचओडी गायनी पीजीआई चंडीगढ़, डा. एचएस बाली स्वास्थ्य सेवाएं, प्रोग्राम अधिकारी डा. राजेश भास्कर उपस्थित थे।

girls will precaure with injection from cancer

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post