कराची: बॉलीवुड की फिल्मों में कई बेहतरीन गाने गा चुके आतिफ असलम के कराची में हुए कंसर्ट को उस समय रोक दिया गया जब चलते प्रोग्राम में दर्शकों के बीच मौजूद एक लड़की के साथ छेडख़ानी की जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्टेज के सामने पहली ही लाइन में कुछ लड़के एक लड़की के साथ बदसलूकी कर रहे थे, आतिफ ने शो बीच में रुकवाकर उन लड़कों से कहा कि क्या उन्होंने पहले कभी लड़की नहीं देखी? शायद उनकी माँ और बहनें भी इस कंसर्ट में हो सकती हैं। पाकिस्तानी मीडिया ग्रुप जियो न्यूज के मुताबिक यह मामला कराची ईट 2017 कॉन्सर्ट का है जब शनिवार की रात शो के बीच में आतिफ ने कुछ युवाओं के एक लड़की के साथ छेडख़ानी करते हुए देखा। शो को बीच में रोककर आतिफ उन लड़कों के पास गए और उन्हें डांटने लगे। उन्होंने कहा यहां आपकी मां या बहन भी हो सकती थी। बाद में आतिफ के कहने पर उस लड़की को वहां से सुरक्षित हटा दिया गया।