पठानकोट, जितेन्द्र शर्माः लायंस क्लब पठानकोट की ओर से गुरूद्वारा श्री गुरू गोबिन्द्र सिंह, ढांगू पीर में श्री गुरू गोबिन्द्र सिंह के 350वें प्रकासोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता क्लब प्रधान जगदीश सैनी की ओर से की गई। इस दौरान क्लब की ओर से गुरूद्वारा में लगाए गए लंगर के लिए सहयोग राशि दी गई। संबोधित करते हुए क्लब प्रधान जगदीश सैनी ने कहा कि श्री गुरू गोबिन्द्र सिंह एक योद्धा थे जिन्होंने अपने पूरे परिवार को बलिदान दे दिया। अंत में गुरूद्वारा के इंचार्ज जनक ङ्क्षसह द्वारा क्बल का धन्यवाद किया गया तथा कहा क्लब की ओर से लंगर में सहयोग राशि दी गई है जो सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर विजय पासी, उषा पासी, संजीव गुप्ता, विकास अग्रवाल आदि भी उपस्थित थे।